प्लास्टिक बंदी की होनेवाली कार्रवाई बाबत मनपा आयुक्त को महानगर चेम्बर ने दिया निवेदन

 प्लास्टिक बंदी की होनेवाली कार्रवाई बाबत मनपा आयुक्त को महानगर चेम्बर ने दिया निवेदन.

------------------------------------------------------------------------------
फ्रंटलाईन न्युज महाराष्ट्र 
अमरावती प्रतिनिधी ,
सुरेश कपूर
------------------------------------------------------------------------------

अमरावती शहरमे लगातार.  प्लास्टिक बैग्स को लेकर कार्रवाई होरही है, इस संदर्भमें मनपा आयुक्त प्रत्यक्ष मिलकर महानगर चेम्बर अध्य्क्ष सुरेश जैन ने निवेदन दिया. उन्हें सुरेश जैन ने चर्चा में बताया किभारत सरकार और राज्य सरकार ने जो प्लास्टिक बदी की है,उस पर महानगर पालिका के अधिकारी कार्यवाही कर  रहे है,लेकिन

प्लास्टिक बंदी के नाम पर अन्य कीसीभी बॅग पर  जो कार्रवाई  करके 5000 रु, दंड वसूला जा रहा है वो बिल्कुल भी उचित न होकर व्यापारियोपर  अन्यायकारक है,  चेम्बर के जानकारी के मुताबिक  प्लास्टिक बॅग बैन है, पर ओवन सेकॅ (बारदाने) से बनी बॅग पर किसी प्रकारकी कोई बंदी,

ना राज्य सरकारकी और ना ही भारत सरकार की है .फीर भी मनपा द्वारा  ओवन सेक (बारदने) से बनी थैली पर कार्रवाई करके दंड लिया  जारहा है. भारत सरकार या राज्य सरकार के कीसी जीआर मे  इसपर बंदी नही है, भारत सरकार ने नाॅन ओवन बॅग को भी बंदी से बाहर रखा है .

इसलिए ओवन  सेक (बारदाना से बनी बॅग) के उपर कोई बंदी न होनेसे, उसपर कार्रवाई न करनेकी सुचना संबधित विभाग को देनेकी विनंती मनपा आयुक्त से की. उन्हें बताया कि अगर ओवन सेक बॅग बंद रहती तो,

महाराष्ट्र सरकार खुद इस बॅग मे दीपावली पर राशन के माध्यमसे कीराणा  नही बांटती. सभी व्यापारीयो को मनपा से  इसबाबत न्याय की पुरी उम्मीद है.

 अमरावती मनपा में पुनश्च  महानगर चेम्बर के निवेदन पर संपत्ति कर के लिए अभय योजना लागू कर व्याज मे छूट प्रदान की व शहर के नागरिकोंको दिलासा दीया, उसके लिए मनपा आयुक्त आष्टिकर जी का  आभार व्यक्त किया,निवेदन देते वक्त महानगर चेम्बर की ओरसे ,बकुल कक्कड़,सुरेंद्र पोफली,उज्वल वालेचा,सौ रश्मि नावन्दर उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

शिये येथे अल्पवयीन मुलीचा खून.

मध्यवर्ती बस स्थानकावर एकाचा गळा आवळून खून .कोल्हापूर मधील घटना.

बदलापूर व कोल्हापूर ही घटना ताज्या असतानाच सांगलीत संजय नगर परिसरात एका सराईत गुन्हेगाराने 15 वर्षीय अल्पवयीन मुलीवर अत्याचार केल्याचे घटना घडली.