Header Ads

बडनेरा में तीन हत्याएं: नाबालिगों से सुपारी दिलाने वाला “आका” कौन? पुलिस आयुक्त राकेश ओला पर टिकी निगाहें

 बडनेरा में तीन हत्याएं: नाबालिगों से सुपारी दिलाने वाला “आका” कौन?

पुलिस आयुक्त राकेश ओला पर टिकी निगाहें,

--------------------

अमरावती | प्रतिनिधी.

पी एन देशमुख.

------------------------ 

अमरावती शहर के उपनगर बडनेरा में घटित तीन सनसनीखेज हत्याकांडों ने शहर में खलबली मचा दी है। इन मामलों में नाबालिगों का इस्तेमाल कर सुपारी से हत्या कराए जाने की गंभीर जानकारी सामने आने के बावजूद, अब तक उस कथित “आका” का नाम उजागर नहीं हो सका है, जिसने इन नाबालिगों को अपराध के लिए इस्तेमाल किया।

बडनेरा क्षेत्र में हुए

अतुल पूरी हत्याकांड,

एक पेट्रोल पंप व्यवसायी की हत्या,

तथा पुलिस कर्मी आशा धुले की हत्या—

इन तीनों मामलों में नाबालिगों की संलिप्तता सामने आई है। जांच के दौरान सुपारी देने की बात भी उजागर हुई है, लेकिन अब तक मुख्य सूत्रधार यानी “आका” पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

उल्लेखनीय है कि पांच दिन पूर्व ही राकेश ओला ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्त पद का कार्यभार संभाला है। पदग्रहण के समय उन्होंने कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे का संदेश देते हुए जनता का पुलिस पर विश्वास बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया था।

हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग के दौरान इन मामलों से जुड़े कुछ गंभीर मुद्दे आयुक्त के समक्ष आए, जिसके बाद शहर में यह चर्चा तेज हो गई है कि

क्या पुलिस आयुक्त ओला नाबालिगों का इस्तेमाल करने वाले उस “आका” को बेनकाब करेंगे?

और क्या बडनेरा पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी?

शहरवासियों की निगाहें अब पुलिस प्रशासन पर टिकी हैं और जनता निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।

— पी.एन. देशमुख

रिपोर्टर, अमरावती (महाराष्ट्र)

No comments:

Powered by Blogger.